कुंवरगांव संवाददाता
मोहन लाल बाल विद्या मंदिर में परीक्षा फल तथा पुरस्कार वितरित किए गए। प्रधानाचार्य दिनेश पाल सिंह तथा प्रबंधक शेष माहेश्वरी,नवीन ,अनीशी, नीलू आदि ने पुरस्कार वितरित किए।
पुरस्कार पाकर बच्चों के चेहरे खिल गये उनमें एक अलग उत्साह देखने को मिला,जैसे उन्हें कोई नयी ऊर्जा प्राप्त हुई हो,
विद्यालय में टॉप रोहित कुमार ने किया।वर्षा, अवनी,दीवान, विवेक,सुधाकर,नवीन, कृष्णा, सुमित, दिव्या,आशी,अमित,खुशबू,रोहित,लव,कमल,मोनू,वंश,पूजा,बृजेश, रोहित, पुष्कर,अनमोल, रश्मि,मीनाक्षी, अर्चना,संजीव,आदि ने कक्षा में स्थान प्राप्त किया ।
रिपोर्टर अनुज रस्तोगी कुंवर गांव