3:19 am Saturday , 19 April 2025
BREAKING NEWS

भ्रष्टाचार को लेकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता गरजे जोरदार नारेबाजी नायब तहसीलदार द्वारा ज्ञापन लिया गया

बदायूं 15 अप्रैल भारतीय किसान यूनियन टिकैत की मासिक पंचायत सदर तहसील बदायूं मेंआहूत करके तहसील की भ्रष्टाचार को लेकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता गरजे जोरदार नारेबाजी नायब तहसीलदार द्वारा ज्ञापन लिया गया उल्लेखनीय रहे आज प्रदेश के आवाहन पर पूरी प्रदेश भर में सभी तहसीलों पर रजिस्ट्री फार्मर व केवाईसी में धांधली रकवा में धांधली नाम में धांधली को लेकर तहसील मुख्यालयों पर पंचायत की गई इस अवसर पर मंडल के प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने संबोधित करते हुए कहा तहसीलों में नाम गलत रकवा गलत इस पर एक कानून बनाया गया है जिसे सही करने के लिए मुकदमा करना होता है आखिर यह गलती किसकी किसानों को लेखपाल कर्मचारियों की गलती का खामियाजा भुगतना पड़ रहा आर्थिक मानसिक किसानों का शोषण हो रहा है मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा ऐसे कानून को बदलने की जरूरत है उन्होंने कुडा नरसिंहपुर गांव की समस्या को उठाते हुए कहा सिंथेटिक फैक्ट्री से पेयजल दूषित है प्रशासन के लिए 1 अप्रैल को ज्ञापन दिया गया परंतु जिला प्रशासन द्वारा कोई समस्या का समाधान नहीं कियाइस अवसर पर सदर तहसील अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कहा सदर तहसील में अंबियापुर बिनावर घटपुरी सिक्योरी मोहम्मदपुर सुलरा गुरपुरी चंदन दर्जनों गांव में तालाबों पर अतिक्रमण करके मकान का निर्माण किया गया है प्रशासन बेखबर लिखित रूप से कई बार दिया गया परंतु प्रशासन नहीं सुन रहा है गेहूं की कटाई के बाद भी आज दर्जनों कार्यकर्ता सदर तहसील पर पहुंचे जोरदार तरीके से प्रदर्शन किया और ज्ञापन सोपा इस अवसर पर मंडल सचिव विनोद बाबू सक्सेना जिला महासचिव नरेंद्र कुमार सक्सेना सदर तहसील उपाध्यक्ष केसर अली ठाकुर कृष्ण पाल सिंह प्रेमपाल सिंह नेत्रपाल सिंह संजीव पाल हरचरण लाल वर्मा महेश पाल तस्लीम गाजी जमालुद्दीन आज दर्जनों की संख्या में लोग शामिल रहे