बदायूँ: 15 अप्रैल। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में कछला घाट के विकास के संबंध में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला गंगा समिति द्वारा बनाए गए 19.45 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को बाढ़ खंड से पुनरीक्षण कराकर पुनः शासन को भेजने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि कछला पर घाट बन जाने से आमजन को सुविधा होगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि कछला घाट के विकास को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 में यह प्रस्ताव शासन भेजा गया था। उन्होंने कहा कि जिला गंगा समिति द्वारा बनाए गए प्रस्ताव को बाढ़ खंड से पुनरीक्षण कराकर पुनः शासन को भेजें ताकि प्रस्ताव स्वीकृत हो सके और इस पर कार्य हो सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारी पूरी तैयारी के साथ बैठक में आए तथा कार्यालय के किसी अधिकारी व कर्मचारी को प्रतिनिधि के रूप में बैठक में भेजने से पूर्व सूचित कर अनुमति प्राप्त करें। उन्होंने अधिशासी अभियंता बाढ खंड के बैठक में ना आ पाने और अपने स्थान पर प्रतिनिधि भेजने पर उनसे जानकारी लेने के लिए कहा।
जिलाधिकारी डिस्ट्रिक्ट मिनरल फण्ड व राज्य आपदा मोचक निधि के सम्बंध में जानकारी लेते हुए सम्बंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वैभव शर्मा, जिला वन अधिकारी प्रदीप कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
—– सौम्य सोनी जिला संवाददाता
