12:04 pm Saturday , 3 May 2025
BREAKING NEWS

समाजसेवी हाफिज शमशुल हसन सकलैनी के बड़े भाई अहमद हसन कुरैशी का हुआ निधन

आज अचानक रमजानपुर के निवासी अहमद हसन कुरैशी का 56 वर्ष उम्र में निधन हो गया। घर में भतीजे की शादी थी खुशी का माहौल हुआ गम में तब्दील। उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। इनका दफन आज 10:00 बजे बड़े कब्रिस्तान में हुआ। क्षेत्र के बड़ी तादाद में लोगों ने दफन में शिरकत की। इनकी नमाजे़ जनाजा छोटे भाई हाफिज शमशुल सकलैनी ने पढ़ाई। इसके बाद कब्र पर फातिहा का सिलसिला हुआ।
इस मौके पर मौलाना रिफाकत सकलैनी, मुफ्ती फहीम सकलैन, हाफिज जान मोहम्मद सकलैन, हाफिज इस्लाम, हाफिज इकबाल, मौलाना बहार कादरी, हाफिज कमर, मौलाना हाशिम, हाफिज जुबैर, तसखीर आलम, मुदस्सिर खान, मौलाना सिद्दीक, आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।