11:54 pm Friday , 18 April 2025
BREAKING NEWS

अब नहीं फुक सकेंगे ट्रांसफार्मर, लगाई जा रहे हैं टैल लेस यूनिट

सभी ट्रांसफार्मरों पर लगाई जा रही है, मिलेगी राहत
बिल्सी। गर्मी के दिनों में बिजली की ज्यादा खपत होती है, जिसके चलते अधिक भार पड़ने पर ट्रांसफार्मर फुंक जाते हैं। फलस्वरुप संबंधित इलाके की आपूर्ति काफी समय तक प्रभावित रहती है, ट्रांसफार्मर को सुरक्षित करने के लिए बिजली विभाग द्वारा नगर के सभी बड़े ट्रांसफार्मर पर टैल लेस यूनिट लगाई जा रही हैं। आमतौर पर गर्मी के दिनों में बिजली की खपत अधिक होती है। जिसकी वजह से नगर में लगे ट्रांसफार्मर अधिक लोड पड़ने फुक जाते हैं। जिसका खामियाजा उस ट्रांसफार्मर से जुड़े उपभोक्ताओं को उठाना पड़ता है। इस बार बिजली विभाग ने इस समस्या से निपटने के लिए पहले से ही तैयारी कर ली है। ट्रांसफार्मर को सुरक्षित करने के लिए विभाग द्वारा तेजी से काम किया जा रहा है। स्थानीय विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि नगर में विभिन्न स्थानों पर लगे बड़े ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं। गर्मी के मौसम में ट्रांसफार्मर खराब ना हो इसके लिए प्रत्येक ट्रांसफार्मर पर टैल लेस यूनिट लगाई जा रही है। अवर अभिंयता ने बताया कि जब भी किसी ट्रांसफार्मर पर अधिक भार पड़ेगा तो ट्रांसफार्मर फुंकने के बजाय टैल लेस यूनिट का फ्यूज उड़ जाएगा। इससे ट्रांसफार्मर पूरी तरह सुरक्षित रहेगा। फ्यूज को बहुत जल्द ही सही कर दिया जाएगा। टेल लेस यूनिट के लग जाने से नगर के सभी उपभोक्ताओं को गर्मी के दिनों में लाभ मिलेगा और बिजली विभाग को भी ट्रांसफार्मर फुंकने से होने वाली समस्या से निजात मिल सकेगी।