बदायूॅं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और दातागंज विधानसभा से प्रत्याशी रहे आतिफ खांन किशनी खेड़ा गांव पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर स्थिति का जायजा लिया। वहीं निर्दोष लोगों को बचाने का आश्वासन भी दिया है। उन्होंने कहा कि निर्दोष लोगों को गांव छोड़ने की जरूरत नहीं है, उन्हें बचाने के लिए चाहे सड़क पर आना पड़े मैं उनके साथ हूं। वहीं उन्होंने पुलिस पर बेकसूर लोगों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
बता दें कि 01 अप्रैल 2025 को उसहैत थाना क्षेत्र के गांव किशनी खेड़ा में हैड कांस्टेबल बृजेश कुमार को बंधक बनाकर पीटा गया था। वहीं पुलिस का कहना है कि पुलिस आवेदक धीरेंद्र उर्फ कल्लू द्वारा दिए गए जमीन संबंधी शिकायती पत्र का निस्तारण कराने थाना दिवस में पहुंचने की कहने गए थे। इसी दौरान ग्रामीणों ने एक राय होकर हैड कांस्टेबल को घर में खींचकर पीटना शुरू कर दिया। इसमें कार्रवाई करते हुए उसहैत पुलिस ने 23 नामजद और करीब 15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। जिसमें थाना पुलिस 06 महिलाओं और 03 पुरूषों सहित 09 को जेल भेज चुकी है। गिरफ्तारी के डर से गांव से लोगों फरार हैं। गांव में इस समय कुछ बुजुर्ग, बच्चे मौजूद हैं।
कांग्रेस नेता आतिफ खांन के पहुंचे पर ग्रामीणों ने अपना दुखड़ा सुनाना शुरू कर दिया। जेल गई कुमारी युवती रूबी की मां का रो रोकर बुरा हाल है। उसका कहना है कि मेरी पुत्री को घर पर थी और घटनास्थल मेरे घर से काफी दूर है। फिर भी मेरी पुत्री को आरोपी बनाकर जेल भेज दिया।
कांग्रेस नेता आतिफ खांन का कहना है कि ग्रामीणों का बुरा हाल है। लोग पुलिस के भय से डरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि जिस भूमि को लेकर विवाद हुआ वह हाईकोर्ट में विचाराधीन है। सत्ता की हनक दिखाने को तीसरे पक्ष ने बैनामा करा दिया। उसी के कहने पर पुलिस जमीन खाली कराने पहुंचीं थी। उन्होंने कहा पीड़ितों से बात की जा रही है। जो भी सत्य होगा उसी के आधार पर कार्रवाई होगी। पुलिस प्रशासन से मिलकर निर्दोषों लोगों को दोषमुक्त कराया जाएगा।
कई घरों में कर ली गई लूट
कांग्रेस नेता आतिफ खांन जब किशनी खेड़ा गांव पहुंचे तो लोगों ने अपनी परेशानियां बताना शुरू कर दीं। बताया गया कि समीर की दो लड़कियां खुशरूमा और मशरूमा की 04 अप्रैल को शादी होना थी। जिनका दहेज और बाइकें घर में खड़ी थीं। लेकिन घटना के बाद वह पुलिस के भय से घर छोड़कर चले गए। आरोप है कि दबंगों ने उनके घर में लूट कर ली। जिसमें बाइकें और दहेज का सारा सामान लूट लिया गया। कांग्रेस नेता ने बताया कि ऐसा की घरों में हुआ है।