12:06 am Saturday , 19 April 2025
BREAKING NEWS

बिनावर पुलिस द्वारा लूट की घटना में वांछित अभियुक्त को एक मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार ।*

> *थाना बिनावर पुलिस द्वारा लूट की घटना में वांछित अभियुक्त को एक मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार ।*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के कुशल निर्देशन एंव पुलिस अधीक्षक नगर बदायूँ के पर्यवेक्षण एंव क्षेत्राधिकारी नगर बदायूँ के नेतृत्व मे हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 14.04.2025 को थाना बिनावर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 63/25 धारा 309(4),317(2) बीएनएस के वांछित अभियुक्त महबूब पुत्र फारूख निवासी ठिरिया निजावत खाँ थाना कैण्ट जिला बरेली को ढकिया मोड के पास थाना बिनावर जिला बदायूँ से घटना में प्रयोग की गई एक अपाचे मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा गया ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
महबूब पुत्र फारूख निवासी ठिरिया निजावत खाँ थाना कैण्ट जिला बरेली।

*बरामदगी का विवरण –*
एक अपाचे मोटरसाइकिल

*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1.उ0नि0 अनित कुमार
2.हे0का0 608 लव कुमार
3.हे0का0 885 सुमित कुमार
4.का0 वीरेन्द्र कुमार