12:24 am Saturday , 19 April 2025
BREAKING NEWS

दुगरैया में फायरिंग और पथराव मामले में दोनों पक्षों पर की गई बड़ी कार्यवाही एक पक्ष के आठ तो दूसरे पक्ष के दस लोगों पर जानलेवा हमले की धाराओं में किया गया मुकदमा दर्ज

दुगरैया में फायरिंग और पथराव मामले में दोनों पक्षों पर की गई बड़ी कार्यवाही एक पक्ष के आठ तो दूसरे पक्ष के दस लोगों पर जानलेवा हमले की धाराओं में किया गया मुकदमा दर्ज

घटना में पूर्व जिला पंचायत सदस्य सामिल पुलिस ने तोड़ी कुर्सियां

कुंवर गांव ।थाना क्षेत्र के गांव दुगरैया में रविवार को सुबह दो पक्षों में मामूली बात को लेकर खूनी संघर्ष हो गया । जिसमें एक पक्ष की तीन महिलाएं घायल हो गई पुलिस घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया । दोनों पक्षों की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई जिसपर पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए जानलेवा हमले की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
दुगरैया निवासी शाहनवाज का गांव के ही रिफाकत अली पक्ष से शनिवार शाम को गली से मोटरसाइकिल निकालने को लेकर झगड़ा हुआ था दोनों पक्ष थाने पहुंचे थे जिसके बाद दोनों में समझौता हो गया जिसके बाद रविवार सुबह मामले ने फिर विकराल रूप धारण कर लिया और दोनों तरफ से लाठी डंडे ईंट पत्थर चले और हवाई फायरिंग कर गांव में दहशत फैलाई गई है जिसमें शहनवाज की तीन बहिनें नाजिया , साजिया और खुशनसीब घायल हो गई ।
पुलिस ने रिफाकत अली की तहरीर पर दुगरैया निवासी शिफत अली , शाहनवाज ,कासिम , शहंशाह ,तहमीद , तनवीर ,शारिफ,अयान पुत्र उवैस निवासी नवादा , मुरशिद पुत्र तौकीर अली व मजाहिर अली पुत्र साबिर अली निवासी बरी समसपुर के खिलाफ मारपीट , जानलेवा हमला और बलवा की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है वहीं खुशनसीब निवासी आरिफपुर नवादा की तहरीर पर पुलिस ने मोहम्मद अली पुत्र माजिद , मोहम्मद आजम मियां पूर्व जिला पंचायत सदस्य , मोहम्मद अकरम पुत्रगण साबिर , मुशाहिद उर्फ चानी , गुड्डा , जहांगीर , रिफाकत , मुशाहिद पुत्र माजिद के खिलाफ जानलेवा हमला , मारपीट व बलवा की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज होने के गांव सभी आरोपी गांव से फरार है पुलिस उनकी तलाश कर रही है । नवागत थाना प्रभारी अरविंद कुमार में पूर्व जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद आजम मियां के यहां दबिश दी जहां उन्होंने कुर्सियां तोड़ी ।