1:20 pm Saturday , 3 May 2025
BREAKING NEWS

नवागत थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने कुंवर गांव थाने का संभाला पदभार

किसी भी दलाल या चाटुकार से मिलने की नहीं जरुरत,सीधे थाने आयें फरियादी

कुंवर गांव । अरविंद कुमार को कुंवर गांव थाने का चार्ज दिया गया है इससे पहले वह वजीरगंज थाने में तैनात थे।थाना प्रभारी ने चार्ज संभालते ही अपराधियों से निपटने के लिए कमर कस ली है थाना प्रभारी का कहना कि किसी कीमत पर अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा चाहें वह जमीन के अंदर क्यों न घुस जाए उसको हर कीमत पर गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा ।थाना प्रभारी अरविंद कुमार के चार्ज संभालते ही उनको बधाई देने का तांता लगा हुआ है । उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि वह जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर है पीड़ित सीधे थाने आकर या फोन से मदद मांगे वह उसकी तुरंत मदद करेंगे किसी दलाल या चाटुकार से मिलने की जरूरत नहीं है। पीड़ित सीधे थाने आए और अपनी समस्या बताए थाना प्रभारी अरविंद कुमार के चार्ज संभालते ही क्षेत्र के अपराधियों के छक्के छूटने लगे हैं । अपराधियों में भय व्याप्त होने लगा है ।अरविंद कुमार इससे पहले बिनावर थाने भी रहे चुके हैं ।जनता के प्रति प्रभारी का व्यवहार कुशल है और अपराधियों के प्रति कठोर,इस दौरान नगर के लोगों ने उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दी ।
रिपोर्टर अनुज रस्तोगी कुंवर गांव