सहसवान (बदायूं )जरीफनगर दिनेश पुत्र लखपत सिंह निवासी ग्राम गुलड़िया थाना जरीफनगर जिला बदायूँ द्वारा थाना स्थानीय बाबत खुद की पुत्री नीरा उम्र करीब 26 वर्ष जिसकी शादी लगभग 06 वर्ष पूर्व ग्राम वजीरपुर थाना जरीफनगर के देवेन्द्र पुत्र रामरहीस के साथ हुई थी । दिनांक 13.04.25 को समय करीब शाम 07.00pm बजे नीरा की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गयी थी , जिसकी मृत्यु का कारण जाननें के लिये पोस्टमार्टम करानें के सम्बन्ध में दी गयी , जिसके आधार पर मृतका के पंचायतनामा की कार्यवाही की जाएगी निर्देशन में उ0नि0 श्री सुरेशपाल सिंह द्वारा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया ।
/रविशंकर