उझानी बदायूं 14 अप्रैल। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में लिखा है कि पड़ोसी गांव सिरसौली का जितेंद्र पुत्र रामगोपाल 11 अप्रैल को उसकी 13 बर्षीय बेटी को बहला-फुसलाकर कहीं भगाकर ले गया है। क्योंकि उसकी बेटी जितेन्द्र के सम्पर्क में थी मोबाइल से बातचीत करती रहती थी। पीड़ित ने पुलिस से बरामदगी की गुहार लगाई है। इंस्पेक्टर नीरज मलिक ने जांच सबइंस्पेक्टर विनय कुमार को सोंपी है।
