सनातन बोर्ड द्वारा हिंदू समाज में बेटा बेटियों के विवाह को सुगम बनाने हेतु पदाधिकारी की घोषणा कर माता-पिता की चिंताओं को कम करके हिंदू समाज को बड़ी राहत दी
आज दिनांक 13–4–25 दिन रविवार को सिविल लाइंस स्थित एक कार्यालय में अखिल भारतीय सनातन बोर्ड की जिला स्तरीय बैठक में विवाह विभाग के पदाधिकारियों की घोषणा की गई बैठक की अध्यक्षता श्री जितेंद्र कुमार सक्सेना जी ने की उन्होंने नई तकनीक का प्रयोग समाज हित में कैसे किया जाए यह समझाया
मार्गदर्शक मंडल प्रमुख श्री देवदत्त शर्मा जी ने परिवारों में आपसी मतभेद के कारण अलग हो चुके दंपतियों के पुनर्विवाह कराने का सभी पदाधिकारी से विशेष आग्रह किया
संगठन मंत्री डॉ सुशील गुप्ता ने सभी हिंदू परिवारों से अपने विवाह योग्य बच्चों हेतु सीधे अपने ही समाज के विवाह पदाधिकारी से संपर्क बनाने की अपील की और बोर्ड द्वारा हर संभव मदद का आश्वासन दिया
सर्व सम्मति से
ब्राह्मण समाज से–श्री पंकज शर्मा जी
वैश्य समाज से–श्री अरविंद गुप्ता जी ,डॉक्टर संजीव गुप्ता जी
क्षत्रिय समाज से–डॉ सुशील कुमार सिंह जी
कायस्थ समाज से–डॉक्टर संजीव सक्सेना जी
कश्यप समाज से– श्री ओमप्रकाश कश्यप जी,श्री उमेश कश्यप जी
साहू समाज से–श्री जितेंद्र साहू जी ,डॉक्टर अमर सिंह जी
जाटव समाज से–नंदकिशोर जी
श्रीवास्तव समाज से–सुधीर श्रीवास्तव जी
दिवाकर समाज से–एड. श्याम पाल दिवाकर जी
कुर्मी समाज से–टिंकू पटेल जी
वाल्मीकि समाज से–श्री रवि वाल्मीकि जी
यादव समाज से–श्री बागीश यादव जी
वर्मा समाज से– श्री चंद्र देव वर्मा जी
मौर्य समाज से– श्री रामेश्वर मौर्य जी
विवाह विधिक सहायता हेतु श्री मुनेंद्र प्रताप सिंह जी
के नामो की घोषणा की गई