7:10 am Friday , 18 April 2025
BREAKING NEWS

उझानी मिनी बैंक चोरी – आईजीआरएस पर पुलिस का खुलासा “कुछ हज़म नहीं हुआ”

उझानी बदायूं 14 अप्रैल। घटना –उझानी के घंटाघर मार्केट में मनोज गोयल की बैंक आफ़ बड़ौदा की मिनी शाखा में 14 फरवरी की रात अज्ञात चोर द्वारा शटर उठाकर 3.56 लाख की चोरी कर ली। चोर का फोटो सीसीटीवी में कैद भी हो गया। मगर पुलिस आज तक इस घटना का वर्कआउट नहीं कर सकी।———————————————— व्यापार मंडल सक्रिय —- मेरठ निवासी उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने व्यापारी मनोज गोयल की बैंक मिनी शाखा में चोरी को लेकर मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजने के साथ आजीआरएस पोर्टल पर चोरी की स्टेटस रिपोर्ट (प्रगति आख्या) मांगी।—————————————- पुलिस की आजीआरएस पर दी गई केस आख्या ही लगी हास्यास्पद — 10 अप्रैल को मिनी बैंक से चोरी की घटना को पुलिस ने सही माना मगर 3.56 लाख नही सिर्फ 1.50 लाख यानी डेढ़ लाख। वहीं जांच अधिकारी सिटी इंचार्ज मनोज कुमार ने इंस्पेक्टर के माध्यम से एसएसपी द्वारा दी गई जांच रिपोर्ट में सीसीटीवी फुटेज के चोर के फोटो के पोस्टर लगाने मुखबिर व खुद की जांच में चोर का नाम पिता का नाम व कहां का किस थाने का निवासी है खुलासा किया है, मगर खुद की पकड से बाहर बताया है कहना है दबिशे देने के बाद भी पकड़ में नहीं आया आरोपी। यही बात पीड़ित मनोज गोयल व लोगों को हज़म नहीं होती कि सब-कुछ जानने के बाद एक चोर को पुलिस पकड़ ना पाऐ,ऐसा संभव नहीं परिवार वाले नाते रिश्तेदारों पर दबाव बनाकर पुलिस ना जाने कितने अपराधियों को पकड़ने में कामयाब हो चुकी है। फिर पूरे दो माह बीतने के बाद चोर पुलिस की पकड़ से बाहर है। यही बात कुछ हज़म नहीं हुई।——————————- राजेश वार्ष्णेय एमके।