बदांयू 13 अप्रैल। श्री राम चंद्र मिशन, हार्टफुलनेस संस्था और भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सयुंक्त तत्वाधान में ब्लॉक अम्बियापुर के ग्राम जहानाबाद और निजामपुर में क्षेत्रीय समन्वयक अनुज सक्सेना द्वारा समापन दिवस के सत्र का संचालन करते हुए किसानों की सबसे बड़ी चिंता उनकी फसल को लेकर खेत में नमी और उपजाऊपन के सबंध में वायोचार और जीवामृत को तैयार करने की तकनीक और उसके उपयोग पर व्यापक चर्चा की। साथ ही बताया गया कि इसको खेती के अवशेष पराली, खरपतवार, लकड़ी आदि जैसी आसानी से उपलब्ध चीजों को बिना आक्सीजन की सहायता आग पर तैयार किया जाता है। ब्लॉक उझानी के ग्राम लऊआ में एकात्म शिविर का द्वितीय दिवस पूर्ण हुआ।
ब्लॉक उसावां के ग्राम रिझौला और माधुरी नगला में प्रशिक्षक लखन सिंह द्वारा शिविर का शुभारंभ किया गया, जहाँ बड़ी संख्या में ग्रामीण जिज्ञासुओं द्वारा ध्यान अभ्यास सत्र में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में स्वयंसेवक प्रभात सिंह, रामेंद्र सिंह, कीर्ति गोयल, नवीन कुमार शाक्य, रविंद्रनाथ शर्मा, नेमसिंह आदि का विशेष सहयोग रहा।