4:06 pm Saturday , 3 May 2025
BREAKING NEWS

जिला कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ संगठन में काम करने हेतु कांग्रेसियों का हार्दिक स्वागत है वीरेश तोमर

बदायूं 13 अप्रैल 2025 आज कांग्रेस कार्यालय परशुराम चौक पर कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ संगठन में कार्य करने, एवं गठन करने हेतु कांग्रेस जनों की एक बैठक सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष वीरेश तोमर ने बुलाई। उपस्थित कांग्रेस जनों से वार्ता कर संगठन की रूपरेखा तय की गई उपस्थित कांग्रेस जनों से बात करते हुए वीरेश तोमर ने कहा कि पहले 30 सदस्यीय जिले की कमेटी गठन की जाएगी जिसमें 3 उपाध्यक्ष 6 महासचिव 6 संगठन सचिव और 15 सचिव मनोनीत किए जाएंगे जिसमें महासचिव,संगठन सचिव के लिए प्रत्येक विधानसभा का प्रभारी बनाया जाएगा। तदुपरांत इन प्रभारीयो की मदद से जल्द से जल्द जनपद की 15 ब्लाकों पर सहकारिता ब्लॉक कांग्रेस का गठन होगा, प्रत्येक ब्लॉक पर सहकारिता प्रकोष्ठ का एक जिला सचिव का प्रभार रहेगा जो की ब्लॉक सहकारिता कमेटी गठन कराएगा । उसके उपरांत इन पदाधिकारीयों की एक बैठक लेने के बाद संगठन को न्याय पंचायत स्तर तक गठित किया जाएगा। बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह ने विश्वास दिलाया कि जहां भी मेरी आवश्यकता होगी मैं संगठन में आपके लिए मदद करने के लिए तैयार हूं ।बैठक में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुन्नालाल सागर, जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव वीरपाल यादव पूर्व सचिव अवधेश श्रीवास्तव ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सलारपुर के पूर्व अध्यक्ष मोरध्वज राजपूत न्याय पंचायत अध्यक्ष विरासत अली, प्रमोद कुमार ,नरेंद्र सिंह, जुबेर अहमद नसीमुद्दीन ,आदि कार्यकर्ता पूर्व पदाधिकारी उपस्थित रहे।