उझानी बदांयू 13 अप्रैल। नगर के मोहल्ला नारायण गंज निवासी एक 55 बर्षीय वृद्ध घर से लापता है गया। बताते हैं कि वृद्ध दिमाग से कमजोर है। नगर के मोहल्ला नारायण गंज निवासी शिवम् श्रीवास्तव ने कोतवाली पुलिस में पिता की गुमशुदगी दर्ज कराईं है। शिवम् ने बताया कि पिता संतोष श्रीवास्तव 55 मानसिक मंदित है पहले भी कई बार बिना बताए एक दो दिन को गायब हो चुके हैं। मगर इस बार 25 मार्च से बिना बताए कहां चले गये। नाते-रिश्तेदारों के खोजबीन की मगर कहीं पता ना चला। पीड़ित ने पुलिस से पिता की खोजबीन करने की गुहार लगाई है।
