राजेश वार्ष्णेय एमके।
उझानी बदायूं 13 अप्रैल। हनुमान जन्मोत्सव पर रविवार दोपहर करीब तीन बजे श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर एवं ब्रह्मदेव धाम समिति की हनुमान जयंती शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। हजारों की संख्या में शामिल श्रद्धालु जय श्रीराम और बजरंग बली के जयकारे लगाते हुए नाचते-गाते निकले।
यह शोभायात्रा कछला रोड स्थित मंदिर परिसर से नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई हनुमान गढ़ी मंदिर पहुंची रास्ते भर जगह-जगह बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। जय श्रीराम और बजरंगबली की जय से पूरा वातावरण गुंजायमान होता रहा। मंदिर के पास आयोजन कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद बाबा ,विधायक हरीश शाक्य, पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल, प्रभात राजपूत, हर्षवर्धन राजपूत, भाजपा के नगर अध्यक्ष सचिन अग्रवाल खुद व्यवस्था संभालने को लेकर डटे रहे।
सुबह से ही लोग श्रद्धा और भक्ति के जोश से लबरेज रहे। भक्ति गीतों की धुनों पर पुरुष और बच्चे झूमते-नाचते पंचमुखी मंदिर पहुंचे, जहां दर्शन-पूजन के बाद प्रसाद का वितरण किया।
इस शोभायात्रा में शहर के अलावा गांवों और कस्बों से भी काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। पंचमुखी मंदिर पर पहुंचकर श्रद्धालुओं ने लंबी लाइन में लगकर प्रसाद चढ़ाया। शोभायात्रा के दौरान आयोजन समिति की ओर से सजीव झांकियों का मंचन किया गया।
कलाकारों ने भक्ति गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।
हनुमान जी की शोभायात्रा के रास्ते में जगह-जगह श्रद्धालुओं के लिए स्टाल लगाए गए। जिन पर हलवा,बूंदी, शर्बत, फल, ठंडे पानी के पाउच आदि को बांटा गया।
शोभायात्रा की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एसडीएम ,सीओ शक्ति सिंह, इंस्पेक्टर नीरज मलिक से लेकर भारी फोर्स चप्पे-चप्पे पर काफी संख्या में तैनात रहा। इसके अलावा कई थानों के एसओ, चौकी इंचार्ज, व 100 से ज्यादा कांस्टेबल को लगाया गया।