12:56 pm Saturday , 3 May 2025
BREAKING NEWS

उझानी में हनुमान जयंती शोभायात्रा -कलियुग में सिद्ध हो देव तुम्हीं, हनुमान तुम्हारा क्या कहना

उझानी बदायूं 13 अप्रैल। नगर में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर आज भव्य शोभायात्रा निकाली गई। श्रीपंचमुखी हनुमान मंदिर एवं ब्रह्मदेव धाम समिति की ओर से निकाली गई शोभायात्रा का मंदिर परिसर में पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल, विधायक हरीश शाक्य,केन्द्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा के सुपुत्र प्रभात राजपूत, हर्षवर्धन राजपूत व भाजपा के नगर अध्यक्ष सचिन अग्रवाल पं किशनचंद्र शर्मा ने बजरंगबली की आरती उतार व नारियल फोड़कर शोभायात्रा को रवाना किया। यात्रा में श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कलियुग में सिद्ध हो देव तुम्हीं, हनुमान तुम्हारा क्या कहना,आदि भजनों पर श्रद्धालु झूमते हुए चले। भगवान हनुमान की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं, जिन्हें देखकर राहगीर भी भक्ति में सराबोर हो गए। श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्प वर्षा की, जिससे माहौल और भी भव्य हो गया।

झांकियों में भगवान हनुमान की विभिन्न मुद्राओं को दर्शाया गया था, जो श्रृद्धालुओं को आकर्षित कर रही थीं। इसके अलावा, वानर नृत्य,राम दरबार, राम-रावण युद्ध, राधा-कृष्ण, शंकर-पार्वती और महाकालेश्वर आरती,गणेश जी की झांकियां ,महाकाली रक्तबीज संवाद, भी शोभायात्रा का हिस्सा रहे, जिन्होंने श्रृद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। शोभायात्रा में श्रद्धालु भगवान हनुमान के भजनों पर नाचते-गाते चल रहे थे। सुंदर-सुंदर भजनों से भगवान हनुमान को मनाया गया। स्थानीय हिंदू संगठनों के साथ ही दुकानदारों ने मार्ग में यात्रा का स्वागत किया। शोभायात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। वहीं नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों ने भी शहर को चमका कर चूना छिड़क पानी से सड़कों को तर-बतर कर दिया।

पंचमुखी हनुमान मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा कछला रोड, मोहल्ला बाजार कलां, साहूकारा, बिल्सी रोड, स्टेशन रोड होती हुई हनुमान गढ़ी मंदिर पर पहुंची। जगह-जगह पर श्रद्धालुओं ने भगवान हनुमान की आरती की और उन्हें प्रसाद चढ़ाया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने हनुमान जी से आशीर्वाद प्राप्त किया और अपने जीवन को सफल बनाने के लिए प्रार्थना की। शोभायात्रा के दौरान नगर के विभिन्न मार्गों पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई, जो भगवान हनुमान की झांकियों को देखने के लिए उमड़ी थी।
शोभायात्रा की भव्यता और श्रद्धालुओं की भागीदारी ने इस अवसर को और भी विशेष बना दिया। भगवान हनुमान की झांकियों के अलावा, राम दरबार और राम रावण युद्ध की झांकियां भी दर्शकों को आकर्षित कर रही थीं। राधा-कृष्ण की झांकी ने प्रेम और भक्ति का संदेश दिया, जबकि शंकर-पार्वती की झांकी ने भगवान शिव की महिमा को दर्शाया। गणेश जी की झांकी ने बुद्धि और ज्ञान का प्रतीक प्रस्तुत किया।

शोभायात्रा के दौरान मोहल्ला बाजार कलां में पत्रकार देवी गुप्ता ने पूड़ी सब्जी, बिल्सी रोड पर पुरूषोत्तम दास वार्ष्णेय व सुवीत वार्ष्णेय ने बूंदी, स्टेशन रोड पर अंजता स्वीट्स पर जितेन्द्र माहेश्वरी, सुमित माहेश्वरी द्वारा शरबत का वितरण किया गया।

शोभायात्रा में राजेन्द्र प्रसाद बाबा, हरिओम गर्ग,संजय मित्तल, उमाशंकर गोस्वामी, अमित माहेश्वरी,नितिन साहू, जितेन्द्र मेंदीरत्ता, सुनील सचदेवा, अभिषेक वार्ष्णेय रिंकू,रजत साहू, प्रदीप मिश्रा, शिवम् गर्ग, हिमांशु माहेश्वरी, मदनमोहन वर्मा,नमन सैनी,मनोज वार्ष्णेय, संदीप सक्सेना, विवेक राष्ट्रवादी, शिवकिशोर माहेश्वरी टामसन, आदि
आदि मौजूद रहे।

राजेश वार्ष्णेय एमके।