3:59 am Saturday , 19 April 2025
BREAKING NEWS

उसहैत पुलिस द्वारा 04 गिरफ्तार

> *थाना उसहैत पुलिस द्वारा 04 वांछित वारंटियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा गया।*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे वांछित/वारंटियों की गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज दिनाँक 13.04.2025 को थाना उसहैत पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्तगण 1.हेतराम पुत्र सोनपाल 2. भोजराज पुत्र प्रग्गू 3.जगन्नाथ पुत्र सोनपाल 4.कृष्णपाल पुत्र मुशीं निवासीगण ग्राम कोनका नगला उर्फ देवकली थाना उसहैत जनपद बदायूँ को वाद संख्या 8420/2021 धारा 447 भादवि में गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।