ऐस (पी.जी.) इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमैण्ट एण्ड टैक्नोलॉजी, बदायूूं में हुआ लेडी किलर ने किया तरंग फेस्ट 2025 का जोरदार आगाज।
ऐस (पी.जी.) इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमैण्ट एण्ड टैक्नोलॉजी, बदायूॅं में तरंग फेस्ट का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। तरंग फेस्ट का शुभारम्भ कॉलेज चेयरपर्सन सुबोध गोयल व डायरेक्टर रजत गोयल निदेशक इंजी रचित गोयल व नेहा गोयल द्वारा मॉं सरस्वती व गणेश जी के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित व पुष्प अपर्ण कर किया गया। तरंग फेस्ट का आगाज लेडी किलर ग्रुप द्वारा किया गया।
मंच संचालन प्रो0 गौरव गुप्ता व उनके को पाटर्नर प्रशान्त मिश्रा द्वारा किया गया। फेस्ट में छात्र-छात्राओं ने गणेश वन्दना, के साथ सोलो डांस, ग्रुप डांस किये। छात्र-छात्राओं ने भरपूर जोश के साथ फेस्ट का आनन्द उठाया। लेडी किलर ग्रुप ने अपनी संगीत व डांस से छात्र-छात्राओं में जोश भर दिया व बाहर से आये हुए अतिथियों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके साथ ही 3x आईएफबीबी गोल्ड मेडालिस्ट, इंटरनेशनल बॉडी बुल्डिंग एण्ड पॉवर लिफ्टिर रजत गोयल ने अपनी भीमशाली बॉडी से सबको सम्मोहित कर समां बांध दिया।
फेस्ट में मीडिया प्रभारी प्रशान्त मिश्रा के साथ खुशबू शर्मा, रजनी सिंह, मीना, डॉ. सोमेश, पीयूश सक्सेना, शैलेन्द्र मिश्रा, अजय कुमार, कपिल माहेश्वरी, मुस्तफीज, संजय कुमार, संदीप गुप्ता आदि समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।
प्राचार्य
ऐस (पी0जी0) इंस्टीटयूट
ऑफ मैनेजमैण्ट एण्ड टैक्नोलॉजी,
बदायूँ
