11:17 pm Saturday , 19 April 2025
BREAKING NEWS

बदायूँ लालपुल स्तिथ इनाया हॉस्पिटल मल्टी स्पेशलिटी एण्ड ट्रॉमा सेंटर की तरफ से निःशुल्क कैम्प लगाया

बदायूँ लालपुल स्तिथ इनाया हॉस्पिटल मल्टी स्पेशलिटी एण्ड ट्रॉमा सेंटर की तरफ से आज रमजानपुर में प्रधान सवा सिद्दीकी द्वारा निःशुल्क कैम्प लगाया जिसमे डॉ रिज़वाना स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ एवं डॉ टींकू सिंह हडडी जोड़ एवं रीढ़ रोग विशेषज्ञ एवं डॉ मोहम्मद रिज़वान जनरल फिहजिशियन ने रमजानपुर में 380 मरीज़ो को कैंप के द्वारा दबाई दी गयी इस कैम्प के लगने से रमजानपुर की जनता को स्वास्थ्य संबंधित मरीज़ दवाई पाकर खुश हुए और भविष्य में सभी लोगो ने इनाया हॉस्पिटल में आकर दिखाने का आह्वान किया इनाया हॉस्पिटल सभी मरीज़ो के लिए 24×7 खुला रहता है बदायूँ का एक मात्र ऐसा हॉस्पिटल जिसमें सभी बीमारियों से सम्बंधित डाक्टर्स MBBS ,MS हैं