बदायूं शहर के प्रसिद्ध श्री रघुनाथ जी मंदिर जो कि पंजाबी मंदिर के नाम से भी विख्यात है में श्री हनुमान जन्मोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया, इस शुभ अवसर पर श्री हनुमान लला जी को नया चोला धारण करवाया गया एवं छप्पन भोग अर्पण किए गए जो प्रसाद रूप में सभी भक्तगणों में वितरित किया गया।
साथ ही संकीर्तन के साथ राम लला जी का छठी महोत्सव भी मनाया गया जिसमें सभी भक्तगणों ने अपने आराध्य श्री राम लला को काजल लगाया एवं नजर उतारीं साथ ही मधुर मधुर भजनों पर भक्तगण नाचते झुमते रहे,एवं अंत में महाआरती का आयोजन किया गया।
श्री सनातन धर्म सभा के मीडिया प्रभारी हेमंत कुमार दुआ ने बताया कि सभा द्वारा श्री रघुनाथ जी मंदिर में प्रत्येक पर्व को बहुत ही उत्साह एवं उमंग के साथ सभी भक्तगणों के सहयोग के माध्यम से मनाया जाता है । इस अवसर पर श्री विश्व हिन्दू परिषद महिला संकीर्तन मंडल, श्री बाल दुर्गा मंडल, श्री सुंदर काण्ड कमेटी के साथ श्री सनातन धर्म सभा के पदाधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित रहे , एवं अंत में जय श्री राम एवं जय हनुमान के उद्घोष के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।