वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायूँ डा0 बृजेश कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बिल्सी पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 11.04.2025 को मुखविर खास की सूचना पर कस्बा बिल्सी में निर्माणा धीन रोडवेज बस स्टैण्ड से दो व्यक्ति जिसका नाम पता विपिन उर्फ विपनेश पुत्र हरपाल उर्फ हरिपाल नि0 ग्राम रसुलपुर थाना सहसवान जिला बदायूँ व ब्रिजेश उर्फ नन्हे पुत्र नवाब सिंह नि0 ग्राम बादशाहपुर थाना बिल्सी जिला बदायूँ को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से एक नीले रंग का POCO M4 मोबाइल फोन बरामद किया गया। चोरी के माल बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बिल्सी पर मु0अ0सं0 120/2025 धारा 305 BNS व वृद्दि धारा 317(2) BNS की वृद्धि कर अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1. विपिन उर्फ विपनेश पुत्र हरपाल उर्फ हरिपाल नि0 ग्राम रसुलपुर थाना सहसवान जिला बदायूँ
2. ब्रिजेश उर्फ नन्हे पुत्र नवाब सिंह नि0 ग्राम बादशाहपुर थाना बिल्सी जिला बदायूँ
*गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक-*
निर्माणधीन रोजवेज बस अड्डा के पास यात्री शैड थाना बिल्सी बदायूं दि0- 11.04.2025
*बरामदगी का विवरण -*
एक नीले रंग का POCO M4 मोबाइल फोन
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1.उ0नि0 योगराज सिह थाना बिल्सी बदायूं
2.हे0का0 768 अभिषेक गोयल थाना बिल्सी बदायूं
3.का0 1288 राहुल थाना बिल्सी बदायूं