12:31 pm Tuesday , 15 April 2025
BREAKING NEWS

श्री हनुमान सेवा समिति द्वारा शनिवार को हनुमान जी की विशाल शोभायात्रा निकाली गई

वजीरगंज ( बदायूं )। श्री हनुमान सेवा समिति द्वारा शनिवार को हनुमान जी की विशाल शोभायात्रा निकाली गई। सुन्दर सुसज्जित झांकियों से सजी शोभायात्रा का शुभारंभ सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने किया।
श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से शुरू हुई चार दर्जन से अधिक झांकियों से सुसज्जित शोभायात्रा में जहां सबसे आगे भगवान गणेश जी की झांकी शोभायात्रा का मार्ग दर्शन करते हुए चल रही थी वहीं काली अखाड़े के बाद राधा कृष्ण, शिव पार्वती, की मुद्रा में नृत्य करते कलाकार , डांडिया तथा चट्टी चट्टा क्लब के कलाकारों का नृत्य प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहे, मध्य भाग में विभिन्न देवी देवताओं की झांकियां शोभायात्रा की शोभा बढ़ा रही थी, सबसे अंत मे वाला जी के स्वरूप में हनुमान जी की झांकी शोभायात्रा में अपनी अलग ही छटा विखेर रही थी। शोभायात्रा हाईवे से होती हुई , छोटी वजरिया,मुख्य बाजार, खिन्नी मोहल्ला, होली चौक, इमली मोहल्ला में घूमती हुई पुनः लक्ष्मी नारायण मंदिर पहुंचकर विसर्जित हुई। नगर भृमण के दौरान लोगों ने जगह जगह शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
शोभायात्रा के हाईवे से गुजरने के दौरान काफी देर तक रोड पर जाम जैसी स्थिति रही दोनों ओर के वाहनों को पहले ही रोक लिया गया जिन्हें शोभायात्रा गुजरने के बाद निकल गया। सुरक्षा के लिए पुलिस की व्यापक व्यबस्था रही।