उझानी बदायूं 12 अप्रेल। कोतवाली क्षेत्र के गांव छतुईया निवासी महिला ने गांव के ही गोरव, अंकित पुत्र शेर सिंह व शेर सिंह, महेन्द्र पाल एव राजू ठेकेदार पर 8 अप्रैल की रात घर में घुसकर अपने साथ छेड़छाड़, बचाने आऐ पति को पीटने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर नीरज मलिक ने जांच सबइंस्पेक्टर बलवीर सिंह को सोंपी है।