राजीव सक्सेना
उघैती (बदायूं एक्सप्रेस)।।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के प्रांतीय आह्वान पर 21/04/2025 को सेवा सुरक्षा धारा 12,18,21 को लेकर लखनऊ में होने वाले धरना-प्रदर्शन के लिए एकजुट टीम बदायूं ने विभिन्न माध्यमिक विद्यालय त्रिवेणी इण्टर कॉलेज आसफपुर, मदन लाल इण्टर कॉलेज बिसौली,के•एम• इण्टर कालेज इस्लामनगर तथा सिद्ध बाबा इण्टर कॉलेज शरह बरौलिया मे जाकर शिक्षकों कर्मचारियों से सम्पर्क किया और सभी साथियों से लखनऊ में होने वाले धरना-प्रदर्शन में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने के लिए अनुरोध किया। सिद्ध बाबा इण्टर कॉलेज शहर बरौलिया के नवनियुक्त प्रधानाचार्य व एकजुट के मंण्डल संरक्षक राजकुमार शर्मा को माला पहनाकर शुभकामनाएं दी।सभी शिक्षक साथियों में काभी उत्साह दिखा तथा सभी अपनी सेवा सुरक्षा को लेकर सजग और गंभीर दिखे साथ ही सभी साथियों ने आश्वस्त किया कि हम तैयार हैं और आगे भी संगठन के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलेगे। एकजुट बदायूं सम्पर्क टीम में जिला अध्यक्ष- मुन्ना लाल शाक्य ,अटेवा जिला प्रभारी- अनिल कुमार यादव , एकजुट जिला प्रवक्ता-राजेश कुमार तथा अटेवा आईटी सेल प्रभारी अटेवा बदायूं और एकजुट जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार शाक्य ,रामौतार मौर्य आदि मौजूद रहे।
