बदायूं/दातागंज आज दिनांक 12 अप्रैल 2025 को कल शाम दातागंज के गांव नगरिया चिकन में पटाखों से हुए विस्फोट में वहां के दो युवक राहुल और मनोज की दर्दनाक मृत्यु हुई एवं पांच बच्चे घायल हुए। जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह के आवाह्न पर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं दातागंज विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे आतिफ खान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ग्राम नगरिया चिकन पहुंचा वहां पर घटना स्थल पर जाकर पूर्व नगरिया चिकन के प्रधान फूल सिंह एवं अन्य ग्रामीणों से हताहत परिवार से मिलकर घटना की जानकारी ली। इस कांड में अभी तक पता नहीं लग पाया है कि जब पटाखे ऊपर दो मंजिल में काम पर रखे हुए थे तो वहां पर कैसे आग पहुंची और इतना बड़ा हादसा हुआ के आसपास के सभी मकान इस पटाखे से दहल गए। दातागंज विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी रहे आतिफ खान ने ग्रामीणों एवं पीड़ित परिवार से भेंट करने के बाद कहा कि प्रथम दृष्टया इसमें पुलिस की लापरवाही नजर आ रही है कि हजरतपुर में पटाखों की दुकान का लाइसेंस था लेकिन यहां पर पटाखे रखे हुए थे इसकी जांच होनी चाहिए और दोषी व्यक्तियों को सजा मिलनी चाहिए। आतिफ खान और कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने प्रशासन से मांग की पहले भी ऐसी घटना हो चुकी है और अब इस घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए सतर्कता आवश्यक है। प्रतिनिधिमंडल में जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव वीरेश कुमार, नगर कांग्रेस कमेटी दातागंज के पूर्व अध्यक्ष क्यूमकादरी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अजहर हुसैन, नगर कांग्रेस कमेटी दातागंज के पूर्व उपाध्यक्ष महबूब भाई सोशल मीडिया के लारिव खान शामिल रहे।
