बदायूं 12 अप्रैल भारतीय किसान यूनियन टिकैत जिले के सभी तहसीलों पर मासिक पंचायत करेगी सदर तहसील मासिक पंचायत की जोर-शोर से तैयारी शुरू मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना के द्वारा आज कई गांव में भ्रमण किया गया मासिक पंचायत तहसील पर 15 अप्रैल को करने के लिए जनसंपर्क किया सदर तहसील अध्यक्ष अर्जुन सिंह के गांव घटपुरी में उनके आवास पर एक नुक्कड़ पंचायत करते हुए कहा किसानों के लिए अच्छी सरकार नहीं है डीएपी के रेट बढ़ गए लागत मूल्य नहीं निकल रहा है एम एसपी कानून नहीं बनाया गया मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी गेहूं की खरीदारी के लिए एम एसपी से अधिक खरीदारी वालों को जेल भेजा जाएगा ऐसा आदेश प्रदेश में लागू कर दिया तो फिर एमएसपीसे कम मूल्य पर खरीदारी करने वालों को जेल क्यों नहीं यही फर्क है सरकार की नीतियों में उन्होंने कहा हम यही चाहते हैं एम एसपी सेअधिक मूल्य परपखरीदारी ना हो तो फिर एम एसपी कम मूल्य पर भी खरीदारी नहीं होनी चाहिए मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा किसानों का एकमात्र संगठन टिकैत है इस संगठन को कम आकने के लिए सरकार द्वारा संगठन तैयार कराए गए हैं क्यों समानांतर चलने का काम नहीं कर पा रहे हैं इन संगठनों ने कोई भी संघर्ष नहीं किया कहीं जेल भरो नहीं किया यह संगठन किसानों को भ्रमित करने में लगे हुए हैं इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ उपाध्याय ठाकुर अजय पाल सिंह ने कहा तहसील सदर पर बड़ी पंचायत होगी उन्होंने कहा अभी किसान गेहूं की कटाई में लगा है फिर भी बदायूं सदर तहसील की पंचायत बड़ी होगी सदर तहसील अध्यक्ष ने कहा क्षेत्र में भ्रमण किया जा रहा है उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से अपील की है एक दिन का काम छोड़कर पंचायत में अवश्य पहुंचे इस अवसर पर जिला महासचिव नरेंद्र कुमार सक्सेना ठाकुर कृष्ण पाल सिंह भंवर पाल सिंह केसर अली आरिफ गाजी साबिर हुसैन पप्पू सैफी तस्लीम गाजी विराजपाल प्रजापति सुरेश दीवान आदि लोग साथ में थे
