6:22 pm Tuesday , 15 April 2025
BREAKING NEWS

साहित्यिक सप्ताह का भव्य समापन – विजेता विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

उझानी बदायूं 12 अप्रैल।
नगर के हरबिलास गोयल इंटरनेशनल स्कूल, में चल रहे साहित्यिक सप्ताह का समापन समारोह अत्यंत गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि श्री अशोक खुराना के करकमलों द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सप्ताह भर चले इस साहित्यिक उत्सव में कविता पाठ, वेशभूषा प्रतियोगिता, वर्तनी प्रतियोगिता साहित्यिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता पुस्तक आवरण एवं अन्य रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रचनात्मक प्रतिभा का परिचय दिया।
मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी एवं साहित्यकार अशोक खुराना ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि साहित्यिक गतिविधियाँ न केवल भाषा विकास में सहायक होती हैं, बल्कि व्यक्तित्व निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को इस प्रकार के रचनात्मक आयोजनों के लिए बधाई दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने आए हुए अतिथि का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।