उझानी बदायूं 12 अप्रैल । कोतवाली क्षेत्र के गांव सिरसोली निवासी रीना पत्नी जगदीश ने गांव के राकेश उनकी पत्नी राजेश्वरी बेटे सोरभ पर 10 अप्रैल की रात 7 बजे कहासुनी में गाली-गलौज करने के बाद ईट-पत्थरों से देवर मुनीश का सर फोड देने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। रीना ने रिपोर्ट में लिखा है कि पथराव के बाद 112 पुलिस के आने पर आरोपी भाग गये पुलिस ने घायल मुनीश को राजकीय मेडिकल कालेज में एडमिट कराया जहां हालत गंभीर होने पर बरेली के मैक्स हॉस्पिटल में रैफर कर दिया। जहां बरेली की थाना बारादरी पुलिस ने गंभीर घायल मुनीश के ब्यान दर्ज किऐ है। मुनीश की हालत चिंताजनक बनी हुई है वह आईसीयू में एडमिट है। इंस्पेक्टर नीरज मलिक ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच सबइंस्पेक्टर विनय कुमार को सोंपी है।
