8:48 pm Tuesday , 15 April 2025
BREAKING NEWS

उझानी परिजन गये गेंहू काटने,घर से युवती फरार अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

उझानी बदायूं 12 अप्रैल। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी किसान ने अपनी नाबालिग बेटी के फरार होने की अज्ञात के खिलाफ कोतवाली पुलिस मे रिपोर्ट दर्ज कराई है। दर्ज रिपोर्ट में किसान ने लिखा कि 10 अप्रैल की रात वह परिजनों संग खेत से गेंहू काटने गये थे घर में 16 बर्षीय बेटी थी वापस आकर देखा तो वह गायब मिली। पिता का कहना है कि बेटी अपना मोबाइल घर छोड गई है जिसमें दो नंबर ऐसे मिले जिनपर वह अक्सर बातें करती थी। शक है उसी के बहकावे में आकर बेटी घर से चली गई। पीड़ित ने पुलिस को वह मोबाइल भी सोंप दिया है। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच सबइंस्पेक्टर रवीन्द्र सिंह को दी है।