10:32 pm Tuesday , 15 April 2025
BREAKING NEWS

मदर एथीना स्कूल में कक्षा-6 के विद्यार्थियों को विविध प्रकार के पौधों की जानकारी प्रदान की गई।

मदर एथीना स्कूल में आज कक्षा-6 के विद्यार्थियों को विज्ञान की शिक्षिका द्वारा पर्यावरण के मुख्य घटक पौधों के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस संदर्भ में विद्यार्थियों को विद्यालय के ही प्राकृतिक वातावारण के सुंदर उद्यान में विविध प्रकार के शाक, फलदार एवं फूलों के पौधों के विषय में तथा विविध प्रकार की पत्तियों, तनों के साथ-साथ अलग-अलग ऋतुओं के दौरान उगने वाले पौधों के विषय में भी बताया गया।
विद्यालय की निदेशिका महोदया चयनिका सारस्वत ने बताया कि प्रकृति हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। अतः उसके प्रति हमारा लगाव तथा जीवन में उसका महत्त्व यदि बचपन से होता है तो हम उनके संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारी का अनुभव भी करेंगें। अतः इस संदर्भ में हम समय-समय पर विद्यार्थियों को उसके विषय में अवगत कराते रहते हैं।