उझानी बदायूं 12 अप्रैल। नगर के श्री हनुमान गढ़ी मंदिर में हनुमान जयंती धूमधाम से मनाते हुए आज सुबह हवन-पूजन, महाआरती के बाद देर शाम तक चले भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद पाया। आज सुबह हनुमान जयंती के अवसर पर मंदिर परिसर की साफ-सफाई कर फूलों से सजाया गया। बजरंगबली के जन्मोत्सव पर उनकी प्रतिमा को आकर्षक ढंग से सजाया गया। मंदिर के महंत पप्पू शर्मा ने आयोजित हवन-यज्ञ में श्रद्धालुओं से विधिवत पूजा अर्चना कराई। श्रृद्धालुओं द्वारा यज्ञ भगवान् को पूर्णाहुति अर्पित कर महाआरती कर दोपहर से भंडारे का आयोजन किया जिसमें हजारों श्रद्धालु महिला पुरूषों ने बजरंगबली के जयकारे लगाते हुए प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर अमित अग्रवाल, गिरीश चंद्र वार्ष्णेय,अवधेश गोयल, डॉ संजीव गुप्ता, सुमित माहेश्वरी,ओमशंकर भार्गव, गोपाल शर्मा, धर्मेन्द्र वार्ष्णेय,विजय गोपाल, राजू भूटानी, हर्षित वार्ष्णेय,नथनसिंह, आदि मौजूद रहे।
