10:17 pm Friday , 18 April 2025
BREAKING NEWS

उझानी कछला रोड पर आवारा सांडों की भिड़ंत, अफ़रा-तफ़री दुकानदारों ने शटर गिराऐ

उझानी बदायूं 12 अप्रैल। नगर में आवारा सांडों का आतंक व्याप्त है आऐ दिन इनमें भिड़ंत होने से बाजार में पैदल चलना भी दूभर है, आज कछला रोड की कश्यप पुलिया पर दो सांडों की लड़ाई से अफ़रा-तफ़री मच गई। सांडों को दुकानों की तरफ बढ़ते देख दुकानदारों ने कांउटर हटाकर दुकानों के शटर गिरा दिए। काफी देर के बाद साहसी लोगों ने पानी व लाठियों से सांडों को एक-दूसरे से अलग किया तब जाकर लोगों की जान में जान आई। सांडों की यह भिड़ंत आज दोपहर 12.30 बजे के आस-पास कश्यप पुलिया पर हुई। लड़ते सांडों ने जब दुकानों की तरफ रुख किया तो दुकानदारों में धीरज वार्ष्णेय, बीरेश ,मनोज कुमार, आदि ने कांउटर अंदर कर शटर गिराना ही बेहतर समझा वही सडक पर जूते चप्पल गांठने वाले मोची अपने फड छोडकर भाग लिए।दुकानों के आगे खडी बाइकों को हटाना ग्राहकों को भारी पड गया। काफी देर सांडों की लड़ाई देख कुछ साहसी दुकानदारों ने पानी डालकर व डंडों से डराकर सांडों को नझियाई तालाब की ओर कर दिया। ————————- राजेश वार्ष्णेय एमके