7:30 pm Friday , 18 April 2025
BREAKING NEWS

उझानी मेंथा फेक्ट्री की मोटर कपलिंग में फंसकर मजदूर की मौत

उझानी बदायूं 12 अप्रैल। बरेली मथुरा हाइवे स्थित संजीव साहू की मेंथा फेक्ट्री में बीती रात हादसा हो गया। काम करते वक्त मोटर की कपलिंग में शाॅल फंसने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। फेक्ट्री प्रबंधन की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को बदायूं भेज दिया है। जवान बेटे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव बुटला निवासी अनूपकुमार 25 पुत्र सरनाम काफी समय से फेक्ट्री में नोकरी करता है। कल आंधी आने के बाद वह मशीनों पर काम कर रहा था। ठंड का एहसास होने पर उसने शाल ओढ ली थी। इसी दरम्यान उसकी शाल मोटर की कपलिंग में फंस गई उसे निकालने के चक्कर में वह भी कपलिंग की चपैट में आ गया। इससे उसकी मौत हो गई। काम कर रहे अन्य मजदूरों ने देखा तो मशीन बंद कर कपलिंग में फंसे अनूप के शव को निकाला। सूचना मिलते ही संजीव साहू फेक्ट्री पहुंचे व कोतवाली पुलिस को अचानक हुई हादसे की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बदायूं पोस्टमार्टम को भेज दिया है।