वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायूँ द्वारा थाना उसावाँ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नगरिया चिकन में हुई घटना के जाँचस्वरूप लापरवाही बरतने वाले बीट मुख्य आरक्षी 896 मायास्वरूप वर्मा को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया है तथा प्रभारी निरीक्षक उसावाँ एवं हल्का उपनिरीक्षक की भूमिका के संबंध में जाँच क्षेत्राधिकारी उझानी के सुपुर्द की गयी है।
