12:40 am Wednesday , 16 April 2025
BREAKING NEWS

कछला गंगा घाट पर पुलिस की मूक सहमति से होती है वाहनों से अबैध बसूली, मारपीट ?

बदायूं 12 अप्रैल। बीते दिवस सिविल लाइंस थाने के कस्बा शेखूपुर की महिलाओं से गंगा घाट पर बेरियर लगाकर पार्किंग के नाम पर अवैध बसूली करने को लेकर हुई मारपीट में पुलिस की भी मूक सहमति लगती है ?। जानकार बताते हैं कि पार्किंग का ठेका कासगंज छोर के घाट का है। ईओ अब्दुल शबूर नगर पंचायत के अभिलेख में पार्किंग ठेका का होना तो बताते हैं मगर किस तरफ का है यह नहीं बताते, श्रृद्धालुओं ने जिलाधिकारी से मांग की है कि इस अवैध बसूली पर रोक लगाई जाए। कल दोपहर सिविल लाइंस के कस्बा शेखूपुर की तारावती पत्नी राजेश एक टेम्पो से गंगा स्नान को गई। बताते हैं कि बेरियर पर ठेकेदार के कारिंदों ने उनसे मारपीट कर दी। इतना ही नहीं महिलाओं व बच्चों को हाकी डंडों से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। जिसमें कई के चोटें भी आईं। शिकायत लेकर कछला चौकी पहुंची महिलाओं से इंचार्ज कपिल कुमार ने समक्षौता करा दिया। बताते हैं कि ठेकेदार के कारिंदों को बाकायदा कुर्सी पर बैठाया गया। जबकि चोटिल महिलाओं की बात को अनसुना कर दिया गया। तारावती ने बताया कि वह एसएसपी से कल जाकर शिकायत करेंगी। कछला में इस तरह के पार्किंग को लेकर झगड़े फसाद कई बार पहले भी हुऐ हैं। मगर नतीजा वही कि दो दिन बंद रहने के बाद फिर बेरियर लगाकर अवैध उगाही ठेकेदार के कारिंदों द्वारा शुरू कर दी जाती है। अगर प्रशासन ने इस ओर ध्यान ना दिया तो यह अवैध उगाही किसी दिन बड़ी घटना को होने से रोक नहीं पाऐगा। जिले के आला अधिकारियों को इस गंभीर समस्या पर सोचना पड़ेगा। जबकि योगी सरकार ने पूरे प्रदेश में पार्किंग ठेका ख़त्म कर दिए हैं। फिर कछला गंगा घाट जेसे धार्मिक स्थल पर क्यों ?।———————————- सौम्य सोनी जिला संवाददाता