पुलिस ने 9 लोगों का शांतिभंग में किया चालान
कुंवर गांव । थाना क्षेत्र के गांव करौतिया में फत्तू पुत्र ग्यासुद्दीन का गांव के ही सरजन से घूरा डालने को लेकर झगड़ा हो
गया सरजन पक्ष का कहना है कि फत्तू पक्ष की महिलाएं उसकी जगह में जबरदस्ती घूरा डाल रही है इसी बात को लेकर शुक्रवार सुबह दोनों पक्ष आमने सामने आ गए और दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चलने लगे जिसमें एक पक्ष के पुत्तन व दूसरे पक्ष के सरजन सहित तीन आधा दर्जन लोग घायल हो गए पुलिस ने फत्तू पुत्र ग्यासुद्दीन, विकार पुत्र इसरार ,सलमान पुत्र बच्चन ,असगर अली पुत्र वसीरुद्दीन,मईनुद्दीन पुत्र अंसाररुद्दीन ,इन्कार पुत्र मक्खन , दानिश पुत्र जाने आलम ,शोहिल पुत्र शहंशाह ,मुनीर पुत्र मुख्त्यार का शांतिभंग में चालान किया गया मामले की पुलिस जांच कर रही है ।।