चाचा की मदद से अपने सतौले भाई की हत्या करने वाले अभियुक्तगण को थाना सिविल लाइन्स पुलिस ने आलाकत्ल के साथ किया गिरफ्तार।
रात्रि में शव को ठिकाने लगाने ले जाते हुए चीता मोबाइल पुलिस कर्मियों द्वारा पीछा कर एक अभियुक्त को किया गया था गिरफ्तार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोक थाम एवं अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनाक 11.04.2025 को थाना सिविल लाइन्स पुलिस द्वारा थाना पर पंजीकृत मु0अ0स0 -171/2025 धारा 238 वी.एन.एस से सम्बन्धित दो अभियुक्तगण 1.सतीश उर्फ टिंकू पुत्र राममूर्ती निवासी मो0 पटियाली सराय थाना कोतवाली जनपद वदायूँ 2.सन्नी साहू पुत्र राजू शाहू निवासी गण मोहल्ला पटियाली सराय थाना कोतवाली जनपद वदायूं को आलाकत्ल पैंट के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
संक्षिप्त विवरण-
दिनाँक 10/11-04-25 समय करीब रात्रि 20.00 चीता 09 डियूटी पर लगे का0 1920 विकास कुमार व कां0 1360 विकास कुमार की डियूटी चीता मोबाइल जबाहरपुरी पर थी चीता मोबाइल के गस्त के दौरान दातागंज तिराहे से दातागंज फाटक की और जा रहे थे तभी दो व्यक्ति एक स्कूटी न0 – UP 24AZ 6626 से HP ग्राउड में अंदर अंधेरे की तरफ जा रहे थे तभी चीता मोबाईल को शक हुआ जब चीता मोबाइल ने इनका पीछा किया तो यह लोग तेज भागने लगे जिनकी स्कूटी पर कुछ संदिग्ध वस्तु पिन्नी मे (जो दिखने मे किसी व्यक्ति का शव लग रहा था) रखी थी चीता मोबाइल ने जब ओर पीछा किया तो यह लोग स्कूटी पर फिसल कर गिर गये इसी दौरान चीता मोबाइल पर लगे कर्मगण द्वारा एक व्यक्ति को पकड़ लिया तथा एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया पकड़े गये व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा तो पकड़े हुए व्यक्ति ने अपना सतीश उर्फ टिंकू पुत्र राममूर्ती नि0 पटियाली सराय थाना कोतवाली बदायूँ उम्र 45 वर्ष बताया है उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में थाने पर मु0अ0स0 -171/2025 धारा 238 वी.एन.एस पंजीकृत किया गया । तथा दूसरे फरार / वांछित अभि0 की तलाश मे थाना पुलिस जुटी और दूसरे अभि0 – सन्नी साहू पुत्र राजू शाहू निवासी गण मोहल्ला पटियाली सराय थाना कोतवाली जनपद वदायूं को भी मुखबिर खास सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया ।
घटना के सम्बन्ध में अभियुक्त 1.सतीश उर्फ टिंकू पुत्र राममूर्ती निवासी मो0 पटियाली सराय थाना कोतवाली जनपद वदायूँ 2.सन्नी साहू पुत्र राजू शाहू निवासी गण मोहल्ला पटियाली सराय थाना कोतवाली जनपद वदायूं से गिरफ्तारी के पश्चात पूछताछ की गयी पूछताछ का विवरण निमन्नवत है ।
पूछताछ का विवरण –
अभियुक्त गण उपरोक्त ने गिरफ्तारी के पश्चात पूछताछ पर जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि सनी के पिता राजू शाहू तीन भाई है राजू साहू ने दो शादिया की है पहली पत्नी से सनी व दूसरी पत्नी से सनी का सौतेला भाई गौतम है सनी तथा सौतेला भाई गौतम पिता राजू साहू ड्राइवरी करते है सनी तथा गौतम में घऱ के वटवारे को लेकर विवाद होने से सनी अपनी जगह को वेचकर अपना हिस्सा लेना चहाता था जिस पर गौतम विरोध करता था सनी की पत्नी निशा के अश्लील फोटो गौतम के मोवाइल मे थे गौतम अक्सर घर या तो शराव पीकर आता था या फिर अपने दोस्तो को साथ लेकर घर मे आकर शराव पीता था इसलिए सनी तथा सनी की पत्नी निशा इसका विरोध करती थी इन्ही सब बातों से सनी व सनी की पत्नी परेशान रहते थे सनी का चाचा सतीश साहु ने मिलकर एक योजना बनाई कि गौतम को ठिकाने लगाना है और इन दोनो ने योजना के अनुसार गौतम के साथ वैठकर खूव शराव पी जब यह लोग लोग नशे मे हो गये और गौतम को अधिक नशा हो गया था तभी सनी तथा उसके चाचा सतीश दोनो ने मिलकर दिनांक 10/04/2025 को सुबह ही घर मे अपने पिता की टंगी पैन्ट को उतार कर उसी पैन्ट से गौतम का गला घोटकर हत्या कर दी यह लोग पूरे दिन तक गौतम की लाश को छिपा कर रखे रहे औऱ इन्तजार करते रहे कि जैसे ही रात हो जाये वैसे ही गौतम की लाश को ठिकाने लगा देंगे। रात होने पर लाश को छिपाने के लिए एक स्कूटी UP24 AZ 6629 से सनी अपने चाचा सतीश उर्फ टिंकू गौतम की लाश को एक कारपेट मे लपेट कर वांध कर जा रहे थे कि एचपी ग्राउन्ड से पहले ही हमे पुलिस ने पकड लिया । सनी अन्धेरे का फायदा उठाक पुलिस को चकमा देकर भाग गया था जिसको बाद मे पकड़ लिया गया ।
गिरफ्तार किये गये अभि0 का नाम व पता –
1. सतीश उर्फ टिंकू पुत्र राममूर्ती निवासी मो0 पटियाली सराय थाना कोतवाली जनपद वदायूँ ।
2.सन्नी साहू पुत्र राजू शाहू निवासी गण मोहल्ला पटियाली सराय थाना कोतवाली जनपद वदायूं।
अपराधिक इतिहास –
सतीश उर्फ टिंकू पुत्र राममूर्ती निवासी मो0 पटियाली सराय थाना कोतवाली जनपद वदायूँ
1. मु0अ0स0 284/10 धारा 398/401 भादवि थाना कोतवाली, बदायूँ
2. मु0अ0स0 285/10 धारा 307 भादवि थाना कोतवाली, बदायूँ
3. मु0अ0स0 287/10 धारा 25 ए.एक्ट थाना कोतवाली, बदायूं
4. मु0अ0स0 412/12 धारा 302/364/201 भादवि थाना बिसौली, बदायूँ
5. मु0अ0स0 455/12 धारा 307 भादवि थाना बिसौली, बदायूँ
6. मु0अ0स0 459/12 धारा 25 ए.एक्ट थाना बिसौली जनपद बदायूँ
7. मु0अ0स0 1182/05 थाना उझानी जनपद बदायूँ
8. मु0अ0स0 654/23 धारा 398/401 भादवि व 3/25 ए.एक्ट थाना सिविल लाईन जनपद बदायूं ।
अपराध करने का तरीका –
अभि0गण द्वारा मृतक गौतम की पैंट से गला दबाकर हत्या कर देना जिससे मृत्यु हो जाना ।
गिरफ्तारी का स्थान दिनाँक –
1.एच.पी फील्ड समय करीब 20.00 बजे 2.दातागंज तिराहा समय करीब 03.30 बजे थाना क्षेत्र सिविल लाईन जनपद बदायूं ।
बरामदगी का विवरण –
आलाकत्ल पैंट
गिरफ्तार करने वाली थाना पुलिस टीम –
1. प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह
2. निरीक्षक अपराध अवधेश कुमार
3. उ0नि0 प्रदीप कुमार
4. का0 1360 विकास कुमार
5. का0 1920 विकास कुमार
6. कां0 620 विरेन्द्र कुमार थाना सिविल लाईन जनपद बदायूं ।
नोट – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायूँ डा0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा कां0 1920 विकास कुमार, कां0 1360 विकास कुमार को उत्साहवर्धन हेतू एक एक हजार रूपये के नगद पुरुस्कार से पुरुस्करित करने व प्रभारी निरीक्षक सिविल लाईन को प्रशस्ति पत्र प्रदान करने की घोषणा की है।