10:31 pm Friday , 18 April 2025
BREAKING NEWS

उझानी बाजार में धू-धू कर जला बिजली का मीटर, टला हादसा

उझानी बदायूं 11 अप्रैल। नगर के मुख्य स्टेशन रोड पर एक सर्राफ की दुकान के बाहर लगे बिजली के मीटर में अचानक आग लग गई। जब तक आग विकराल रूप लेती उससे पहले ही एक दुकानदार ने अग्निशामक सिलेंडर से आग पर काबू पा लिया। वर्ना पडोस में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में भी आग से नुक़सान हो सकता था। आज दोपहर एक बजे घंटाघर तिराहे पर एक बिजली के पोल से चिंगारी निकलने लगी। इससे कुछ मिनट को सडक पर आवागमन थम गया। वहीं स्टेशन रोड के नुक्कड़ पर एक सर्राफ की दुकान के बाहर लगे मीटर में आग लग गई। पड़ोसी इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार ने सामान हटाना शुरू कर दिया। वह तो गनीमत रही कि सामने दुकानदार अमित माहेश्वरी ने हिम्मत कर अपनी हलवाई की दुकान में आग बुझाने को रखे सिलेंडर से गैस छिड़ककर आग पर काबू पा लिया। वहीं बिजलीघर फोन कर विधुत सप्लाई बंद करा दी। कुछ देर बाद बिजली कर्मचारियों ने बिजली लाइन को दुरुस्त कर दिया।