5:12 pm Friday , 18 April 2025
BREAKING NEWS

अब्दुल्लागंज में अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने गेहूं की फसल की कराई क्रॉप कटिंग

बदायूं तहसील के गांव अब्दुल्लागंज में अपर जिलाधिकारी प्रशासन
ने गेहूं की फसल की कराई क्रॉप कटिंग ।

बदायूं:- अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अरुण कुमार ने ब्लॉक उझानी के गांव अब्दुल्लागंज में जाकर अपने सामने ही गेहूं की फसल की क्रॉप कटिग कराई। इसके बाद उन्होंने गेहूं की तौल कराई जिसका वजन 21.500 किलो ग्राम प्राप्त हुआ।
इस हिसाब से लगभग 4 क्विटंल प्रति बीघा पैदार एवम लगभग 48 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की पैदावार रहेगी।

क्रॉप कटिंग के प्रयोग के आधार पर जनपद में औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े तैयार किए जाते हैं। जिससे जिले में हो रहे उत्पादन की सटीक जानकारी हासिल हो जाती है।क्रॉप कटिंग के प्रयोग से प्राप्त उत्पादन के आंकड़ों के आधार पर किसानों के फसल में होने वाले नुकसान का आकलन एवं फसल बीमा की क्षतिपूर्ति राशि निर्धारित की जाती है।