8:00 pm Tuesday , 15 April 2025
BREAKING NEWS

जितने भी कर लो जुलम – हस हस के सहेगें हम ?

बदायूं की बात – सुशील धींगडा के साथ
बदायूं में भाजपा, सपा, बसपा और कांग्रेस राजनेतिक पार्टी चाहे कोई हो सभी राजनेतिक दलों में समर्पित कार्यकर्ताओं की उपेक्षा होती दिख रही है। मजेदार बात तो यह कि भाजपा सत्ता में है और भाजपा में यह बात दिखाई दे तो लगता है कि यह सत्ता की बलिहारी है और सपा में यह हालत दिखने लगे तो हर किसी को यह लगेगा कि मुख्य विरोधी दल है और इससे वही चमकते हैं जो अपने होने का नाटक करने में माहिर होते हैं लेकिन जब यही बात बसपा और कांग्रेस में दिखाई दे तब तो हर किसी के मन में एक ही बात आएगी कि पार्टी चाहे कोई हो सबकी अपनी माई है। बसपा को समर्पित कार्यकर्ता दूध में से मक्खी की तरह निकाल कर रख देने के हालात दिखते हैं तो कांग्रेस में माली द्वारा मेढ को खाने जैसे हालात दिखने लगते हैं। सबडे बडी बात यह कि लगभग हर पार्टी में दरियां बिछाने वाले चक्कर लगा रहे हैं और मौके पर आने वाले मलाई मार के चाय पीते नजर आ रहे हैं। पूरा जीवन अपने राजनेतिक दल को समर्पित करने वाले अब उम्र निकलने के बाद जाएं तो जाएं कहां वाली हालात से गुजर रहे हैं तो चंद दिनों में सबको ठेंगा दिखा रहे हैं।