बदायूं :- भाजपा के 46वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित गाँव चलो अभियान के करणीय कार्यो की शृंखला में जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने बिल्सी विधानसभा के ग्राम अब्दुल्लागंज में डबल इंजन सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से जन-सम्पर्क किया एवं केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया।
जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा मोदी व योगी सरकार के लाभार्थियों से भाजपा कार्यकर्ता गांव- गांव जाकर लगातार संपर्क व संवाद कर रहे हैं। जनता का भाजपा के प्रति विश्वास और आस्था बहुत अधिक बड़ी है, लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं की सराहना की है।
इस अवसर पर अजय तोमर, आनंद मिश्रा, राजेश शर्मा, प्रदीप कुमार, मानवेंद्र सिंह, उदित मिश्रा, जय कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।