खेतों में कटी पड़ी गेहूं की फसल भीगने से किसान हुए चिंतित
कुंवर गांव ।वृहस्पतिवार सुबह तड़के तेज आंधी के साथ काले बादल छा गए ।उसके बाद तेज बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की गेहूं की फसल को भारी नुक्सान हुआ है इस समय किसान के खेतों में गेहूं फसल की कटाई चल रही है कुछ किसानों की गेहूं फसल कट चुकी है जो निकासी के लिए खेतों में इकठ्ठी लगी हुई है वह भीग गई किसानों के खेतों में गेहूं की कटाई का कार्य भी एक दो दिन के लिए ठप हो गया। किसानों कि कहना है कि कटाई तो एक दो दिन के बंद हो गई लेकिन खेतों में इकठ्ठी लगी गेहूं की फसल को भी सुखाना पड़ेगा ।खेतों में गेहूं की फसल भीगने के लिए किसान बेहद चिंतित हैं किसान के गेहूं भीगने से भारी नुक्सान की आंशका जताई जा रही है । किसानों का कहना है कि गेहूं भीगने से अगले साल बुबाई में भी समस्या आएगी भीगने से गेहूं का जमाव ठीक नहीं होता है । सालारपुर ब्लाक क्षेत्र के हसनपुर,दुगरइया, इमलिया,बनगढ़ ,गंज , यूसुफ नगर,अहरुइया ,असिर्स बरखिन,सिगोई, हरिहरपुर,मढिया भांसी,दरावनगर , फकीरा बाद, औरंगाबाद खालसा , नंदगांव,कैली आदि जगहों पर बारिश और ओलावृष्टि हुई है।
भीषण गर्मी से लोगों को मिली राहत
कई दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही थी अप्रैल माह शुरू होते ही तापमान बढ़ने लगा था और लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा था । वृहस्पतिवार सुबह हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है मौसम ठंडा हो गया है।