राजीव सक्सेना
उघैती बदायूं:- विकासखंड इस्लामनगर के गांव करियामई में सोरहा रोड पर स्थित श्रीजी कान्वेंट स्कूल में गुरुवार को वार्षिक परीक्षा फल एवं कक्षा में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरण सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।विद्यालय के प्रबंधक के.के.जौहरी की अध्यक्षता में प्रधानाध्यापिका रेखा जौहरी ने बच्चों को वार्षिक परीक्षाफल वितरण किए।बही कक्षा में काव्या,राघव,दीपक,पायल, मनीष,अनुराग,सोमबीर, विकास,आरती ने प्रथम स्थान शिवानी,प्रदुमन,अनन्या, अंजली,उपासना,अजय,अंकित, वर्षा प्रवीण,अमित ने द्वितीय स्थान एवं शिवा,कशिश,संजीव, ,शिवम,,, आदित्य ,नितेश/रजनी,राधिका/ मिस्टी,मुस्लिम,पायल,सुमित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।डिवीजन पाने बाले बच्चों को परीक्षाफल के साथ सील्ड पुरस्कार देकर सम्मानित किया।बही स्कूल टॉपर रहीं कक्षा 7 की छात्रा आरती बा स्कूल के कार्य में बिना किसी शिकायत के पूरे बर्ष समय पर संपूर्ण कार्य करने में कक्षा 6 की छात्रा सृष्टि को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
वही विद्यालय प्रबंधक के.के.जौहरी ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी छात्रों का उत्साहवर्धन किया।साथ ही वहां पर मौजूद अभिभावकों से बच्चों को निरंतर पढ़ाने के लिए प्रेरित किया।इस मौके पर छात्र-छात्राओं के अलावा अभिवावक एवं योगेश शर्मा,अनुष्ठान गुप्ता,ज्योति शर्मा, खुशी ठाकुर,मृदुल, उपासना जोहरी सहित आज स्टॉप मौजूद रहा।