इस्लामनगर : बालाजी धाम अल्लैहपुर समसपुर स्थित श्री बालाजी धाम सिद्ध पीठ आश्रम बाला जी मंदिर से हनुमान रोड शो, डीजे की धार्मिक धुनों पर धूमधाम के साथ बालाजी झंडी शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में हनुमान भक्त, महिलाएं, युवतियां, युवक, बच्चे हाथों में राम जी, हनुमान जी की झंड़ी लेकर चल रहे थे। डीजे की धार्मिक धुनों पर भक्तजन झूमते-गाते, चल रहे थे। ट्राली पर बने हनुमान दरबार में प्रसाद बितरण हो रहा था। शोभायात्रा सिद्ध पीठ बालाजी धाम मंदिर से शुभारंभ हो कर गांव के मार्गों से होती हुई बालाजी मंदिर धाम पर पहुंचकर समापन हुई।
