7:04 pm Tuesday , 15 April 2025
BREAKING NEWS

उझानी- तीन बच्चों की मां पर चढा इश्क का भूत, ननदोई के भाई संग रफूचक्कर

उझानी बदायूं 10 अप्रैल। नगर के एक मोहल्ला निवासी ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र दिया कि उसकी पत्नी जीजाजी के छोटे भाई के साथ घर से तीन लाख नकद व सोने-चांदी के जेवर लेकर अपने तीन बच्चों को रोते बिलखते रफूचक्कर हो गई। पीड़ित पति ने कोतवाली पुलिस को घटना से अवगत करा दिया है कि उसके घर मुरादाबाद के रहने वाले जीजाजी के भाई का आना-जाना था। कल बच्चों को छोड़ कर वह घर से फरार हो गई। व दोनों ने मोबाइल बंद कर लिए हैं। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

*