11:42 pm Friday , 18 April 2025
BREAKING NEWS

उझानी – बीओबी में स्टाफ कनेक्टविटी,कैश का टोटा, खाताधारकों को दिक्कत

उझानी बदायूं 10 अप्रैल। नगर की बैंक आफ़ बड़ोदा ( बीओबी ) की स्थानीय शाखा में कनेक्टविटी की गंभीर समस्या है, चार दिन बाद कनेक्टविटी आई तो चार दिन से रूके कैश का टोटा पड गया। बताते हैं कि लगभग 85 हजार खातों को संभालने को मेनेजर सहित कुल चार लोगों का स्टाफ है। इससे खाताधारकों को दिक्कतों का सामना करना पड रहा है । बैंक आफ बड़ौदा के एक खाताधारक ने बताया कि दो लाख का चेक कैश कराने को शनिवार को बैंक गया कहा कि कनेक्टविटी नहीं, रविवार अवकाश सोमवार मंगलवार कनेक्टविटी आई नहीं, बुधवार को आई तो कैश नहीं केशियर ने कहा शाम को ले जाना। कमी स्टाफ की भी नहीं बताते हैं एक दिन कनेक्टविटी ना आने से लेन-देन का काम बढ जाता है। मेनेजर मनीष अरोड़ा, सतेन्द्र सचान, फील्ड आफीसर अतुल कुमार व कैशियर प्रभात सिंह के अलावा एक सिक्योरिटी गार्ड के सहारे ही बैंक संचालित हो रही है। इससे भी बैंक में खाताधारकों को खाते के मोबाइल नंबर चेंज,बंद खाते को शुरू कराने,री केवाईसी, चेकबुक इश्यू ,लाॅकर जैसी सुविधाओं के लिए भी वक्त जाया करना पडता है । अभी कुछ माह पहले बैंक से अजय कुमार गुप्ता,जगमोहन रिटायर हो चुके हैं मुख्यालय से कोई नई तैनाती नहीं हुई है। खाताधारकों का कहना हे कि अब बैंक आफ बड़ौदा में लेन-देन करने में दिक्कत हो रही है। खाताधारकों में ज्यादातर आढती, कोल्डस्टोरेज स्वामी, बडे सर्राफा कारोबारियों के खाते हैं जिनमें दिन में कई-कई बार लेन-देन करना पडता है। कनेक्टविटी ना होने से लोगों का काम प्रभावित होता है। व्यापार चलाने में परेशानी होती है, बैंक जाने पर समय ज्यादा लगता है।————————————– बोले मेनेजर – इस बाबत पूछने पर बताया कि शनिवार से टेलीफोन एक्सचेंज की ओएलटी में कमी थी, लाइन कटी होने से तीन दिन कनेक्टविटी नहीं मिली, बुधवार को कनेक्टविटी सही हो गई अब खाताधारकों को कोई दिक्कत नहीं होगी। मनीष अरोड़ा शाखा प्रबंधक बीओबी उझानी।————————————— राजेश वार्ष्णेय एमके।