2:02 am Wednesday , 16 April 2025
BREAKING NEWS

अब नहीं चलेगी निजी स्कूलों की मनमानी, सरकार ने की नकैल कसने की तैयारी

बदांयू 10 अप्रैल। प्रदेश में सीबीएसई, आईसीएससीई के निजी स्कूलों की मनमानी पर विराम लगाने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। अब इन स्कूलों में ली जानी वाली हर मद में फीस व सोसाइटी पंजीकरण का ब्योरा स्कूल को दिखाना होगा।

स्कूलों को यह भी बताना होगा कि राज्य सरकार की ओर से जारी होने वाली एनओसी की शर्तों का वे कितना पालन कर रहे हैं। विभाग ने जिला विद्यालय निरीक्षक को इसकी जिम्मेदारी सोंपी है कि सीबीएसई और आईसीएससीई स्कूलों के प्रबंधकों से नौ बिंदुओं पर जवाब तलब किया जाऐ । जिनका जवाब नहीं आऐ, उनकी एनओसी रद्द की जाऐ।

अब माध्यमिक विभाग को इन बिंदुओं पर देना होगी जानकारी।

विद्यालय की पंजीकृत सोसायटी का नवीनीकरण। विद्यालय प्रबंध समिति का सदस्य निदेशक की ओर से नामित है या नहीं। विद्यालय में कम से कम 10 प्रतिशत अनुसूचित जाति व जनजाति के छात्रों का प्रवेश मिल रहा है या नहीं।
अभिभावकों से किस-किस मद में ले रहे हैं शुल्क। कर्मचारियों का वेतन-भत्ता- मानक के अनुसार शिक्षकों की योग्यता।
राज्य सरकार के आदेशों का कितना पालन हुआ।