बदांयू 10 अप्रैल। उसहैत क्षेत्र के गांव खेडा जलालपुर निवासी राजपाल का 9 बर्षीय बेटा मंजेश कल गर्मी से राहत पाने को पड़ोसी गांव लीला नगला गंगा घाट पर स्नान करने पांच दोस्तों संग चला गया नहाते वक्त गहरे पानी में डूब गया। बताते हैं कि मंजेश के दोस्त डरकर भाग आऐ गांव आकर बताया कि मंजेश गंगा में डूब गया पिता राजपाल व अन्य ग्रामीण गोताखोरों संग घाट पर पहुचे व मंजेश की तलाश शुरू कर दी देर रात तक मंजेश नहीं मिल सका। पुलिस को भी सूचना दे दी गई है।
